रिटायर्ड रेल कर्मी सागर पासवान के निधन पर शोक की लहर
लाइव खगड़िया : रेलवे के रिटायर्ड सीनियर कर्मचारी 71 वर्षीय सागर पासवान के निधन पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने गहरा शोक-संवेदना प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की है. उन्होंने कहा है कि दिवंगत रेलवे सेवा से सेवा निवृत होंने के उपरांत सामाजिक कार्यों में चढ़-बढ़कर हिस्सा लेते रहे थे और उनका निधन से उनके परिवार सहित समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है.
दूसरी तरफ सागर पासवान के निधन पर सीटीटीआई लक्ष्मी पासवान, वलिन्द्र पासवान, सेवा निवृत्त प्रधान सहायक रामदेव पासवान, डॉ कमलकांत पासवान, एसबीआई शाखा के प्रबंधक चन्दन पासवान, शिक्षक शशिकांत पासवान, कार्य पालक अभियंता रामनन्दन पासवान, नागेश्वर पासवान, अधिवक्ता केदार पासवान, रेलवे सीनियर पायलट रामस्वार्थ पासवान, अरूण पासवान, रणधीर पासवान, पूर्व जिला पार्षद् प्रत्याशी राजेश पासवान, छोटू पासवान, अमित, सुरज, दीपक, सोनू, विक्रम कुमार पासवान, संतोष, मनीष कुमार पासवान, सुशीला देवी, रेखा देवी, रेणु देवी, किरण कुमारी, मिट्ठू कुमारी, रूबी रॉय, ईशा उर्फ मृदुला शास्त्री, नीलू, बुलबुल, मुन्नी, संजू, मंजू एवं मोना आदि ने भी शोक व्यक्त किया है.