प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ परबत्ता की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा इकाई “प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ-परबत्ता” की पहली वर्षगांठ रविवार को शिव मंदिर रूपोहली के प्रागंण में मनाया गया. मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर “प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ-बिहार” के युथ मोटिवेटर सह युवा वक्ता विकास और सच्चिदानंद भी उपस्थिति थे. वहीं विकास ने अपने संबोधन में नैतिक एवं भौतिक उत्थान सह व्यक्तित्व परिष्कार जैसे कई बातों पर बल दिया. जबकि सच्चिदानंद ने मेडिटेशन साधना सह गायत्री महामंत्र से होने वाले फायदें पर प्रकाश डाला.
इस अवसर पर स्थानीय युवा प्रवक्ता सह युथ मोटिवेटर श्रवण आकाश ने गायत्री महामंत्र से विद्यार्थियों व युवाओं के जीवन में होने वाले चमत्कार की व्याख्या करते हुए प्रत्येक रविवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक के नि:शुल्क मोटिवेशनल सेमिनार में भाग लेने युवाओं को आमंत्रित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड संयोजक भुपेंद्र, विपिन , प्रखंड युवा संयोजक अनिल , गोविंदपुर पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह, जिला सह संयोजक सागर मुन्ना आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ पटना बिहार के सदस्य सत्यम के द्वारा किया गया. जबकि मां सरस्वती बाल संस्कारशाला डुमरिया बुजुर्ग की छात्रा सिमरन, सुप्रिया और पुजा ने “जीना है तो पापा शराब मत पीना” गाने पर नृत्य कर युवाओं का मनमोह लिया. मौके पर रवि, प्रशांत, बाल्मीकि, चंदा, आकांक्षा, अवनीश आदि उपस्थित थे.