
बिहार बंद : सुबह ही राजद कार्यकर्ता उतर गये सड़क पर, रेल मार्ग भी किया अवरुद्ध
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल का शनिवार को आहूत बिहार बंद के मद्देनजर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजद कार्यकर्ता सुबह-सवेरे ही जत्थों में सड़कों पर उतर गए. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा परबत्ता, मड़ैया, गोगरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया. वहीं राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार एवं युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने खगड़िया जंक्शन पर रेल ट्रैक को अवरुद्ध कर जमकर नारेबाजी किया.
इसके पूर्व बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में मशाल जुलूस निकला गया. इस क्रम में राजद कार्यकर्ता शहर के राजेंद्र चौक पर जमा हुए और फिर वहीं से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता शहर के एनएसी रोड, मील रोड, थाना रोड का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंचे और वहीं एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, युवा राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव सहित अन्य राजद नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में एनआरसी और सीएए का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार इन चीजों को आमआवाम पर थोपना चाहती है, जिसको राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही वक्ताओं ने एनआरसी व सीएए जैसे मुद्दे थोपते हुए जनता को गुमराह कर देश को तोड़ने का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाया.
मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष मधु पटवा, सुजय यादव, नीरज यादव, युवा राजद के उदय यादव,दिलीप कुमार, मिथलेश मंडल, अरविन्द यादव, प्रदीप मंडल, रितेश, तेज नारायण यादव, अमरजीत कुमार, तूफानी यादव, जुबेर आलम, फैजल आलम, रवि रंजन आदि मौजूद थे.