Breaking News
IMG 20191217 WA0035

पप्पू यादव को नजरबंद किये जाने के विरोध में फूंका गया सीएम का पुतला

लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को सरकार द्वारा नजरबंद किये जाने के विरोध में जाप व युवा शक्ति कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कृष्णा नगर स्थित जाप जिला कार्यालय से कार्यकर्ताओं की टोली पुतला एवं हाथ में तख्ती ले महात्मा गांधी मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर राजेंद्र चौक पहुंचे और वहीं पुतला जलाया गया.

IMG 20191217 WA0034BannerMaker 17122019 125754

मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा में पुनः जुलूस सभा में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि वर्तमान में देश संक्रमण काल से गुजर रहा है और एनआरसी एवं नागरिक संशोधन एक्ट 1947 इमरजेंसी की याद ताजा कर दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय भी देश में आंदोलन कर रहे नेताओं एवं आंदोलनकारियों को नजरबंद किया जाता था और उन्हें जेल भेज दिया जाता था. आज देश में लगभग वैसी ही हालत शुरू हो चुका है. इस क्रम में पहले दिल्ली में जामिया मिलिया के छात्रों पर गोली एवं लाठियां बरसाई गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरे क्रम में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पप्पू यादव को बिहार सरकार ने नजर बंद कर दिया है.




मौके पर जाप के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, विकास पासवान, युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुड्डू, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया व जिलाध्यक्ष किशोर दास, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार राणा, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन, श्रीकांत, बबलू यादव, संजय यादव, रतन कुमार, सतीश प्रसाद सिंह, मोहम्मद अफरोज, दयानंद यादव, अभिषेक कुमार, हर्षवर्धन कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!