Breaking News

जनवितरण विक्रेताओं का 8 सूत्री मांगों को लेकर 18 को धरना-प्रदर्शन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : फेयर प्राइस एवं जिला जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के नेतृत्व में परबत्ता के जन विक्रेता संघ भवन में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने किया. मौके पर जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग विक्रेताओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार कर रहा है. वहीं संयोजक सुशील कुमार बागे ने कहा कि जांच प्रक्रिया की जटिलताओं के चलते दुकानदार त्रस्त है और इसे अविलंब न्याय संगत बनाने की जरूरत है.




बैठक में सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप यह बात कही गई कि यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो बिहार में विक्रेता सड़क पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएंगे. वहीं बताया गया कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सरकारी सेवक घोषित करने सहित आठ सुत्री मांगों को लेकर 18 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे और संघ के द्वारा मांग पत्र सौंपा जायेगा. वहीं संघ के सदस्यों ने ऐलान  किया कि बावजूद इसके यदि सरकार ने आठ सूत्री मांगों पर उचित पहल नहीं किया  तो एक जनवरी से जिला के सभी जनवितरण प्रणाली  विक्रेता अनिश्चितकालीन  हड़ताल पर चले जाएंगे. मौके पर उमाकांत यादव, ईश्वर यादव, इंद्रदेव यादव ,सुधाकर चौधरी, सियाराम गुप्ता, रामदेव दास, राजेंद्र चौरसिया, योगेंद्र कुमार, दयानंद यादव, नागेश्वर यादव, विक्रम कुमार सहित दर्जनों विक्रेता उपस्थित थे.


Check Also

मनीष को मिली इसरो केन्द्रीकृत भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता

मनीष को मिली इसरो केन्द्रीकृत भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता

error: Content is protected !!