Breaking News

पुण्यतिथि पर याद किये गये लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल

लाइव खगड़िया : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी पुण्यतिथि पर मानसी के रेलवे कॉलोनी में रविवार को पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहीं सरदार पटेल के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी एवं अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर नए भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए.




वहीं वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष हीरानन्द सिंह ने सरदार पटेल के जीवनी से प्रेरणा लेने के लिए युवाओ को मार्गदर्शित किया. इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, अभाविप के नलिन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा. मौके पर युवा मोर्चा के अमर कौशिक, अभाविप के नगर सह-मंत्री रौशन कुमार, मनीष कुमार, आनंद राही, सनोज कुमार, रविन कुमार, पांडव कुमार, अनुज आंनद, कृष्णा सिंह,आदित्य, सहदेव सिंह, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

error: Content is protected !!