मौसमी नेताओं से सावधान, पूनम-रणवीर के नेतृत्व में ही क्षेत्र का विकास : कृष्णा
लाइव खगड़िया : जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा चुनाव की पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने विधायक पूनम देवी यादव के पक्ष में खुलकर मोर्चा खोल दिया है. मौका था जिले के सदर प्रखंड के गौड़ाशक्ति पंचायत के गौड़ाशक्ति गांव में विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 13 लाख 51 हजार की लागत से भगवती स्थान के नजदीक भवन के उपरी भवन, सीढ़ी, हॉल एवं दो यूनिट शौचालय निर्माण कार्य के शिलान्यास का. इस अवसर पर कृष्णा कुमारी यादव तथा जदयू के युवा नेता साम्बवीर यादव भी मौजूद थे. वहीं आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने विधायक के द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रणवीर-पूनम के नेतृत्व में ही खगड़िया विधान सभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सकता है. साथ ही उन्होंने मौसमी नेता से सतर्क रहने की लोगों से अपील किया. वहीं उन्होंने एनएच 31 के रहीमपुर सोनवर्षा से एकनियां दियारा तक, मथार पंचायत भवन से सोसाइटी टोला तक, मथार पंचायत भवन से बरखण्डी टोला तक एवं खगड़िया-मुंगेर घाट पथ से रहीमपुर मध्य पंचायत के चम्मन टोला तक सड़क निर्माण कार्य की तकनीकी स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि ये सभी योजनाओं का कार्य निविदा के उपरांत जल्द ही शुरू हो जाएगा. साथ ही उन्होंने गौड़ाशक्ति के अल्पसंख्यक समुदाय के मुहल्ला में जमीन उपलब्ध होने पर एक भव्य विवाह भवन का निर्माण की अनुशंसा विधायक से कराने की बात कहीं.
मौके पर विधायक पूनम देवी यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि शिलान्यास किया गया भवन निर्माण के बाद ना सिर्फ समाज के बेटियों की शादी-विवाह बल्कि अन्य प्रमुख सामाजिक कार्यों में काफी उपयोगिक साबित होगा. वहीं उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान के विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में वर्ष 2005 से पूर्व सड़क, पुल-पुलिया, सामुदायिक भवन, बिजली, शिक्षा-चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाओं का घोर अभाव था. लेकिन इसके बाद के दिनों में विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं पूर्व विधायक रणवीर यादव के प्रेरणा से क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतों को इन समस्याओं से मुक्त करने में वो सफल रहीं हैं. साथ ही विधायक ने रहीमपुर मथार दियारा और फरकिया इलाके में बनने वाले विभिन्न सड़क निर्माण योजनाऐं के बारे में विस्तार से बताया. वहीं विधायक ने नगर परिषद् क्षेत्र के विकास के प्रति भी अपनी कटिबद्धता का उल्लेख किया.
इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल, जीवन, हरियाली योजना का जिक्र करते हुए लोगों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में हाथ बंटाने का अनुरोध किया. वहीं विधायक ने कहा कि सरकार के द्वारा छोटी-छोटी नदियां, नाला, कुआं, नलकूप, चापाकल, तलाव, पोखर आदि का जीर्णोद्धार के साथ सोख्ता या जल रीचार्ज का निर्माण करवाया जाएगा. साथ ही विधायक के द्वारा बताया गया कि 3 करोड़ 56 लाख 62 हजार की लागत से मेंहसौढ़ी विद्यालय सहित राष्ट्रीय श्यामलाल इन्टर विद्यालय का मॉडल भवन निर्माण कार्य का बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. जबकि गौड़ाशक्ति में घनश्याम झा के घर से रेलवे रिटायर्ड बांध तक 90 लाख की लागत से सड़क की मरम्मति भी कराया जाएगा.
मौके पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि वकिल ठाकुर, जयप्रकाश झा, नीलाम्बर झा, संजय झा, सुनील कुमार ठाकुर, पृथ्वी साह, महेन्द्र महतों, राजकुमार महतों, रविन्द्र झा, महेन्द्र ठाकुर, श्याम सुन्दर ठाकुर, मोहम्मद आलमगीर, दयाल तांती, संजय पासवान, बाल्मीकि ठाकुर, गणेश सिंह ,कैलाश ठाकुर व मोहम्मद फहीम मियां, सरपंच श्याम सुन्दर कुमार आदि मौजूद थे.