लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता शाखा यूनियन बैंक में मंगलवार की रात चोरी का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि चोर रोशनदान को तोड़ कर बैक के अंदर पहुंचे थे और आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि काफी प्रयास के बाद भी चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं पाया. मामले की सूचना मिलने पर परबत्ता थाना की पुलिस ने बैंक पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुटी रही. इस क्रम मे सीसीटीवी फुटेज का भी मदद लिया गया. फुटेज मे एक व्यक्ति की हरकतें कैमरे मे कैद हुई है. अनुमान लगाया गया की एक से अधिक लोग इस घटनाक्रम मे शामिल हो सकते हैं. फिलहाल इस फुटेज की मदद से पुलिस चोरों की तलाश मे जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बैंक के शाखा प्रबंधक विरेंद्र कुमार के द्वारा घटना की लिखित शिकायत थाना में किया गया है.
बताया जाता है कि परबत्ता का यूनियन बैंक लगातार चोरों के निशाने पर रहा है. इस वर्ष के अप्रैल में भी चोरों ने बेंक को अपना निशाना बनाया था. लेकिन उस वक्त भी चोर को सफलता हाथ नहीं लगी थी. उस वक्त की घटना में चोरों द्वारा गैस कटर का इस्तेमाल किये जाने की बातें सामने आयी थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

