18 करोड़ की लागत से दियारा व फरकिया क्षेत्रों में बिछेगा सड़कों का जाल : विधायक
लाइव खगड़िया : फरकिया क्षेत्र के विकास को लेकर स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के रहीमपुर दक्षिणी, रहीमपुर मध्य तथा रहीमपुर उत्तरी पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव चम्मन टोला, बरखंडी टोला, जंगली मंडल टोला, कारू मंडल टोला, सोसायटी टोला, एकनियां दियारा व मथार दियारा में सड़कों का जाल बिछेगा. साथ ही उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2019- 20 के तहत मथार सामुदायिक भवन से लेकर कारू मंडल टोला तक के 2 किलोमीटर सड़क के लिए 1 करोड़ 70 लाख, मथार पंचायत भवन से पश्चिमी मथार तक 1.25 किलोमीटर सड़क के लिए 92.525 लाख, मथार पंचायत भवन से मथार पूर्वी टोला तक 1 किलोमीटर सड़क के लिए 72 लाख और मथार से बरखंडी टोला तक 2.5 किलोमीटर सड़क के लिए 1 करोड़ 95 लाख का निविदा स्वीकृत होगी. इस तरह इन सभी सड़कों के निर्माण कार्य में कुल 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होगी.
साथ ही विधायक के द्वारा बताया गया कि उत्तर माड़र पंचायत के सोनमनकी से कामाथान तक 11. 8235 किलोमीटर सडक के लिए 6 करोड़ 98 लाख और एनएच 31 रहीमपुर ढ़ाला से एकनियां दियारा तक 7.630 किलोमीटर सड़क के लिए 4 करोड़ 53 लाख की पुनर्निविदा प्रक्रिया में है. वहीं उन्होंने बताया है कि कार्य की लम्बाई अत्यधिक होंने से उक्त दोनों कार्यों के लिए कोई भी संवेदक निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. जिसकी वजह से पुनर्निविदा की नौबत आन पड़ी है. विधायक की मानें तो इन सड़कों व पुल-पुलिया के बनने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा और आवागमन सुलभ होने से किसानों को उनके आनाज का उचित मूल्य मिलेगा. जिससे किसान खुशहाल होंगे. साथ ही दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचना आसान होगा.