Breaking News

शहीद प्रभुनारायण अस्पताल के नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 30 मरीजों का सफल ऑपरेशन

लाइव खगड़िया : जिले के परमानंदपुर के एनएच 31 के समीप स्थित शहीद प्रभु नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को मोतियाबिंद के 30 मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन किया गया. इस क्रम में उत्तर बिहार के जाने-माने सर्जन डॉ राजीव लाल ने मरीजों का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक को आप्थैलेमिक असिस्टेंट कौशल कुमार, शिव शंकर चौरसिया, अश्विन कुमार सहित नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया. मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तहत किया गया. वहीं स्वर्गीय माधुरी देवी की बहन सावित्री देवी के द्वारा सभी मरीजों को कंबल भी भेंट किया गया.




मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद ने बताया कि मोतियाबिंद से ग्रसित हर गरीब व्यक्तियों का अस्पताल में ना सिर्फ जाने-माने चिकित्सक के द्वारा मुफ्त में ऑपरेशन व दवाओं की व्यवस्था है. बल्कि ऑपरेशन लेंस सहित भोजन आदि की व्यवस्था भी बिल्कुल ही मुफ्त में है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 31 मार्च 2020 तक चलेगा. बताया जाता है कि शहीद प्रभु नारायण अस्पताल कोसी क्षेत्र का इकलौता ऐसा अस्पताल है जहां इतनी बड़ी तादाद में मुफ्त में मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!