Breaking News

चैंपियनशिप की सफलता के लिए हॉकी संघ की तैयारियां तेज,बैठक आयोजित

लाइव खगड़िया : जिला हॉकी संघ द्वारा रविवार स्थानीय राधा-भवानी विवाह भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर बताया गया कि जिले में 22 से 25 दिसंबर तक 10वीं बिहार हॉकी के जुनियर महिला व पुरूष वर्ग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भाग लेने वाले पुरूष वर्ग के टीमों के खिलाड़ियों के अवसान हेतु सीढ़ी घाट स्थित मां राधा भवानी विवाह भवन में प्रबंध किया जाएगा. जबकि महिला वर्ग के खिलाड़ियों को थाना रोड स्थित सहनाई विवाह भवन में एवं तकनीकी पदाधिकारियों के लिए मंगलम विवाह भवन में आवास का प्रबंध किया गया है. साथ ही बताया गया कि सभी के भोजन का प्रबंध भी वहीं किया गया है, ताकि खिलाड़ियों को परेशानी न हो.




उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का सभी मैच कोशी कॉलेज के मैदान में खेला जाना है और प्रतियोगिता का सभी मैच नॉक आउट के आधार  पर होगा. इस प्रतियोगिता में बिहार से पुरुष वर्ग के 15 टीम और महिला वर्ग की 12 टीमें भाग ले रही है. बताया जाता है कि प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण आर्मी बॉयज, बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, बिहार एकलव्य सेन्टर मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार एकलव्य सेन्टर पूर्णिया, एकलव्य सेन्टर पटना टीम के दर्जनों राष्ट्रीय खिलाड़ी का शामिल होना है. प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कुछ कैंपर के भी भाग लेने की बातें कही जा रही है. बहरहाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला हॉकी संघ ने तैयारियां तेज कर दी है. बैठक में हॉकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, नवीन गोयनका, रंजीतकान्त वर्मा, नागेंद्र सिंह त्यागी, शिव राज यादव आदि मौजूद थे.


Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!