लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर बताया गया किजाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में 10 दिसंबर को जिले के सदर प्रखंड के मथार पंचायत से पदयात्रा निकला जायेगा. जो दियारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए टीका रामपुर तोफिर में एक सभा में परिवर्तित हो जायेगा. वहीं कहा गया कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी खगड़िया एवं मुंगेर का दियारा क्षेत्र चहुंमुखी विकास से वंचित है और यह क्षेत्र अपराधियों का चारागाह बन गया है. साथ ही इन क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण यहां विकास नहीं होने की बातें कही गई.
मौके पर जाप व युवा शक्ति के नेताओं ने कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव दियारा क्षेत्र में एक अवतारी पुरूष के रूप में कदम पर रख रहें हैं और उनके नेतृत्व में 1 लाख से अधिक लोग लगातार पदयात्रा में शामिल होंगे. वहीं कहा गया कि इस पदयात्रा का मुख्य मकसद बिहार सरकार एवं भारत सरकार का क्षेत्र की समस्याओं की ओर तरफ ध्यान आकृष्ट कराना है और ऐतिहासिक पदयात्रा क बाद भी यदि सरकार की नींद नहीं खुलती है तो खगड़िया और मुंगेर की जनता राजधानी पटना कूच करने से भी नहीं चुकेंगे. मौके पर साहेब महतो, छात्र नेता सुमित कुमार, रोशन कुमार, आमिर खान, अभिषेक कुमार, सर्वजीत पांडे, रामदेव यादव आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
