लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रविवार की अहले सुबह हुई सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर से एक कार पर सवार होकर एक ही परिवार के चालक सहित पांच सदस्य मानसी राजरानी एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान पसराहा गांव के समीप एनएच 31 पर कार ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. बताया जाता है कि ओवर टेक करने के चक्कर में कार खड़ी ट्रक से टक्करा गई. हादसे में कार पर सवार भवानीपुर के आयुष कुमार, रतन आर्य, मीरा देवी , शीला देवी एवं प्रिति कुमारी जख्मी हो गये.
घटना के उपरांत स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दिया गया. खबर मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए गोगरी अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

