Breaking News
IMG 20191208 WA0014

कार ने हाईवे पर खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 सदस्य घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रविवार की अहले सुबह हुई सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर से एक कार पर सवार होकर एक ही परिवार के चालक सहित पांच सदस्य मानसी राजरानी एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान पसराहा गांव के समीप एनएच 31 पर कार ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. बताया जाता है कि ओवर टेक करने के चक्कर में कार खड़ी ट्रक से टक्करा गई. हादसे में कार पर सवार भवानीपुर के आयुष कुमार, रतन आर्य, मीरा देवी , शीला देवी एवं प्रिति कुमारी जख्मी हो गये.

IMG 20191208 WA0015




घटना के उपरांत स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दिया गया. खबर मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए गोगरी अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!