Breaking News
IMG 20191128 WA0013

मुखिया पति पर अपराधियों द्वारा फायरिंग, गोली लगने से हुए घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव में गुरुवार की शाम बंदेहरा पंचायत के मुखिया खूशबू कुमारी के पति राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत पर जानलेवा हमला किया गया. इस क्रम में बदमाशों ने मुखिया के पति पर फायरिंग किया. गोलीबारी की घटना में पप्पू भगत के बांह में गोली लगी है और वे घायल हो गए हैं.

IMG 20191128 WA0011IMG 20191128 WA0012

बताया जाता है कि अपराधी बाइक व स्कार्पियो पर सवार होकर बंदेहरा पहुंचे थे‌ और पप्पू भगत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. इतना ही नहीं भागने के क्रम में अपराधियों की गोलीबारी में तेलियाबथान निवासी सौदागर मंडल के पुत्र छोटू कुमार भी घायल हो गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कुल्हरिया गांव की तरफ स्कार्पियो लेकर फरार हो गए.




घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गई है. साथ दोनों घायलों को इलाज के लिए गोगरी अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि एक दशक पूर्व भी पप्पू भगत के घर हुए बम विस्फोट की घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी. घटना से बंदेहरा सहित आसपास के लोग सहमें हुए हैं.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!