लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव में गुरुवार की शाम बंदेहरा पंचायत के मुखिया खूशबू कुमारी के पति राजेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत पर जानलेवा हमला किया गया. इस क्रम में बदमाशों ने मुखिया के पति पर फायरिंग किया. गोलीबारी की घटना में पप्पू भगत के बांह में गोली लगी है और वे घायल हो गए हैं.
बताया जाता है कि अपराधी बाइक व स्कार्पियो पर सवार होकर बंदेहरा पहुंचे थे और पप्पू भगत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए. इतना ही नहीं भागने के क्रम में अपराधियों की गोलीबारी में तेलियाबथान निवासी सौदागर मंडल के पुत्र छोटू कुमार भी घायल हो गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कुल्हरिया गांव की तरफ स्कार्पियो लेकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गई है. साथ दोनों घायलों को इलाज के लिए गोगरी अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि एक दशक पूर्व भी पप्पू भगत के घर हुए बम विस्फोट की घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी. घटना से बंदेहरा सहित आसपास के लोग सहमें हुए हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


