Breaking News
IMG 20191126 WA0006

चोरी व झपटमारी की घटना पर विधायक के सख्त तेवर,एसपी को लिखा पत्र

लाइव खगड़िया : शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में शराब तस्करी सहित उचक्कों द्वारा झपटमारी और चोरी की लगातार हो रही वारदात के बीच खगड़िया के जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने सख्त तेवर दिखाते हुए इस तरह की घटनाओं पर एसपी से विराम लगाने का अनुरोध पत्र के माध्यम से किया है. वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि सोशल मीडिया और अखबारों में आए दिन उचक्कों, झपटमारों और चोरों के सक्रिय गिरोह के आतंक की कहानी आ रही है. साथ ही शराब तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की बातें सामने आ रही है. जबकि चोरों के द्वारा शहर व आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश है और इन घटनाओं के विरोध में पिछले दिनों आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया था.




विधायक ने पत्र में चिंता जाहिर करते हुए लिखा है कि शहर में टाइगर मोबाइल व पुलिस जवान के सक्रिय होने के बावजूद भी इस तरह की वारदात सामने आ रही है. जिससे शासन की बदनामी होती है और अपराधियों के मन में कानून का भय नहीं दिखता है. ऐसे में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों को शराब तस्करों, चोरों, उचक्कों और झपटमार गिरोह से मुक्त करने की जरूरत है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!