Breaking News
IMG 20191123 WA0083

परबत्ता के कई बूथों पर जदयू के बूथ स्तरीय पदाधिकारी चयनित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पार्टी के निर्देशानुसार जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार के द्वारा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को गठन किया. इस संदर्भ में मीडिया प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि परबत्ता प्रखंड के भरसों पंचायत के थेभाय ग्राम के 244 नंबर बूथ पर बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारणी का गठन किया गया. जिसमें बृजेश कुमार को सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष चुना गया. जबकि खजरैठा पंचायत के शहरबन्ना ग्राम के बूथ संख्या 211 पर रामचन्द्र शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. वहीं सचिव कार्यकारणी का गठन हुआ. इसी तरह कोलवारा पंचायत के तेलियाबथान ग्राम के बूथ संख्या 221 पर नंदलाल मण्डल को सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्ष चुना गया. जबकि बूथ संख्या 222 पर बालमुकुंद को सर्वसम्मति से जदयू बूथ अध्यक्ष चुना गया.

मौके पर प्रदेश जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार , परबता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा , जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू नंदलाल मंडल, जदयू नेता मणिभूषण राय , बन्देहरा पंचायत के मुखिया पप्पू भगत , जदयू नेता सुनील यादव, जदयू नेता सुबोध साह, अनिल शर्मा, विजय कलाकार आदि उपस्थित थे. वहीं उपस्थित लोगों ने अगले साल के विधानसभा चुनाव में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से डॉ संजीव कुमार के हाथो को मजबूत करने की बात कहीं. जब डॉ संजीव कुमार ने बताया कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर बूथ गठन का कार्यक्रम जारी रहेगा.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!