
भाजपा नगर अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के नगर चुनाव समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई. मौके पर चुनाव प्रभारी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों से पर्चा लिया गया. इस क्रम में अश्वनी कुमार चौधरी, राजेश कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार निराला, रितेश शर्मा, नंदू कुमार सहित कुल 6 उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश किया. वहीं चुनाव प्रभारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी नामों को प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा.
मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, रवि सिंह राजपूत, विश्वजीत कुमार, राज कुमार, रोशन कुमार, शंभू कुमार, विनय कुमार, मृत्युंजय कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, बिट्टू कुमार, रवीश चंद्र सिन्हा, शत्रुघ्न भगत, बाबूलाल शौर्य, सौरव सिंह, अश्विनी कुमार, अश्विनी कुमार सिंह, कंचन पटेल, शंभू कुमार आदि मौजूद थे.