
भूमि विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के छोटी मालिया में शुक्रवार की देर रात गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान छोटी मालिया निवासी मो. मकबूल के 22 वर्षीय पुत्र मो. महफूज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक अपने घर पर परिजनों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था. इसी दौरान घटना को अंजाम दे दिया गया. गोली युवक के पेट में लगी और वो वहीं गिर गया. जिसके उपरांत परिजनों के द्वारा उन्हें गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में मृतक के पिता मो. मकबूल ने बताया है कि कई वर्षों से दस कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उधर मामले पर गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने बताया है कि मृतक के पिता मो. मकबूल के लिखित आवेदन पर गोगरी थाना में कांड संख्या 400/19 दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिससे घटना के बारे में पूछताछ किया जा रहा है. साथ ही 6 अन्य नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.