Breaking News
IMG 20191123 WA0000

शहर में उच्चकों का आतंक, अलग-अलग घटनाओं में उड़ा ले गये ढाई लाख

लाइव खगड़िया : शहर मे उच्चकों ने एक ही दिन दो घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला दी है. दोनों ही घटनाओं को उच्चकों ने शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया है और ढाई लाख रूपये उड़ा ले गये हैं. मिली जानकारी के अनूसार एचडीएफसी बैंक से 50 हजार रूपये की निकासी कर बाजार समिति रोड स्थित अपनी दुकान जा रहे मदन साहू से दुकान से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार उच्चके रूपयों से भरा थैला झपटकर फरार हो गये हैं.




जबकि एक दूसरी घटना में शहर के बलुआही निवासी रामसागर प्रसाद उच्चकों का शिकार बने हैं. बताया जाता है कि वे एसबीआई के मुख्य शाखा से चार लाख की निकासी कर घर जा रहे थे. इसी दौरान थैले में रखे 2 लाख की राशि को बाइक सवार उच्चकों ने बीएसएनएल ऑफिस के पास से उड़ा लिया और चंपत हो गये. कहा जा रहा है कि शेष राशि उन्होंने जेब में रखी थी. बहरहाल बाइक सवार उच्चकों ने एक ही दिन शहर में दो घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत फैला दिया है. उधर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!