ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत,परिजनों के बीच मचा कोहराम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बरौनी – कटिहार रेल खंड के पसराहा रेलवे स्टेशन के केबिन के पास शुक्रवार की अहले सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक की पहचान जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी निवासी 65 वर्षीय बहादुर सिंह के रूप में हुई है.
मृतक के पुत्र दिवाकर सिंह के द्वारा शव की पहचान होने पर उनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना महेशखुंट रेल थाना को मिलते ही मौके पर रेल पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वृद्ध गुरुवार की शाम से ही घर से गायब था. घटना से मृतक के परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है.