Breaking News
फाइल फोटो

स्कूल जाने के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक सड़क हादसे का शिकार, मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के तेमथा करारी पंचायत स्थित तेमथा के सार्वजनिक रामावती इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयकृष्ण यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. मृतक पूर्णियां जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नौरंगा स्थित अपने आवास से साईकिल द्वारा विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में महेशखूंट-अगवानी पथ पर सिराजपुर गांव के समीप तेज रफ्तार की एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के उपरांत स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को परबत्ता अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेगुसराय रेफर कर दिया. लेकिन बेगुसराय ले जाने के क्रम में घायल प्रभारी प्रधानाध्यापक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

प्रभारी  प्रधानाध्यापक की मौत की खबर से विद्यालय परिवार सहित जिले के शिक्षकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. तेमथा विद्यालय परिसर में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओ ने दो मिनट का मौन रखकर  मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पीछे दो पुत्र को छोड़कर गये हैं.

दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत की खबर से ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने महेशखुंट-अगुवानी पथ को सिराजपुर गांव के पास टायर जलाकर जाम कर दिया. ग्रामीण धक्का मारने वाले बाइक सवार पर कार्रवाई एवं मृतक के परिजनो को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. आक्रोशितों को समझाबुझा कर परबत्ता पुलिस के द्वारा सड़क जाम को हटाया गया.


Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!