जदयू : आगामी चुनाव को लेकर बहने लगी परबत्ता में डॉ संजीव की बयार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता विधान सभा के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के स्थानीय आवास पर मंगलवार को क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर तक अध्यक्ष व सचिव की जिम्मेदारी सौंप कर संगठन को मजबूत करने का था.इस अवसर पर जदयू विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, विधान पार्षद सह जदयू के जिला अध्यक्ष सोनेलाल मेहता, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनिल कुमार, जदयू नेता बबलू मंडल सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मौके पर विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सरकार के द्वारा किये जा रहे चौमुखी विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आमजनों के सहयोग से संभव हो पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगामी विधानसभा का चुनाव पार्टी और भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. जिसमें पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता का अहम योगदान रहेगा. वहीं उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक विकास पहुंचाने की बातें कही.
वहीं विधान पार्षद सोनेलाल मेहता ने कहा कि सूबे की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के प्रयास से बिहार में काफी विकास हुआ है और नीतीश कुमार क झुकाव परबत्ता विधायक रामानंद प्रसाद सिंह की तरफ रहा है. जिसके प्रयास से क्षेत्र को अगुवानी -सुलतानगंज पुल सहित कई विद्युत सब स्टेशनों का तोहफा मिल सका है.
मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वे परबत्ता से लेकर पटना तक जनता की सेवा करते आ रहे हैं और यदि जनता ने साथ दिया तो अनवरत सेवा करते रहेंगे. वहीं जदयू के कई नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान अगामी विधानसभा चुनाव में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से डॉ संजीव कुमार के हाथो को मजबूत करने की बातें कहीं.
मौके पर पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, मनोज चौधरी, मुकेश कुमार, दशरथ दास, शंभु यादव, सुधीर कुमार सिंह, मो. आसो अली, अमर यादव, प्रो कृष्णदेव यादव, मिथिलेश यादव, रामविलास शर्मा,राजेश यादव, जयजयराम यादव, राम यादव, रंजीत मंडल, नंद किशोर यादव, कर्ण कुमार यादव, पप्पू साह,रामानंद तांती, बीरो यादव, मो जब्बार, नंदलाल मंडल, बब्बु हजारी, विजय चौधरी, मणीभुषण राय, कंकड़ हजारी, मुखिया संघ अध्यक्ष ललन शर्मा, पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह उर्फ मोदी, पवन सिंह, अनिल शर्मा, सुबोध साह, मनमन बाबा, गोगरी नगर परिषद प्रतिनिधि राजकिशोर यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनमोल आचार्य ने किया.