लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मानसी इकाई के द्वारा शुक्रवार को परिषद के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और भारत माता का जयकारा लगाया गया.
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के आगरा में दिनांक 22 नवंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाना है. इस संबंध में अभाविप के नगर सह मंत्री रोशन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और हर बार की तरह इस वर्ष भी कार्यकर्ता अधिवेशन में ‘लघु भारत दर्शन’ के लिए तैयार है. मौके पर अभाविप के आनंद कुमार, प्रशांत कुमार, कार्यालय मंत्री पांडव कुमार, जिला संयोजक कुमार शानू, गुलशन कुमार, घनश्याम कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
