बूथ स्तर पर कमिटी निर्माण के लिए जदयू का विशेष अभियान शुरू
लाइव खगड़िया : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू द्वारा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी गई है और जिले के सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष, सचिव व सदस्य बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस क्रम में शुक्रवार को जिला जनता दल यूनाइटेड के संगठन प्रभारी आलोक वर्धन ने बूथ स्तरीय कमिटी के निर्माण के लिए विशेष अभियान की शुरुआत किया.
जिला संगठन प्रभारी आलोक वर्धन के नेतृत्व में नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 के बूथ नंबर 136 के लिए विजय कुमार को अध्यक्ष एवं नरेश सहनी को सचिव बनाया गया.
मौके पर बबलू कुमार मंडल, अरबिन्द मोहन, राजकुमार फोगला, पंकज पटेल, मुखिया सुनील कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, विक्रम कुमार यादव, जय कुमार सिन्हा, राका सहाय, पंकज पटेल, श्रवण कुमार साह, राजीव कुमार ठाकुर, बिपिन कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
