उचित समय पर लाभ से ही सहायता की सार्थकता होती सफलीभूत : शास्त्री
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत स्थित सैनिक ट्रेडर्स परिसर में गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सैनिक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संजय कुमार यादव द्वारा आयोजित इस शिविर में नन्हकू मंडल टोला, दुर्गापुर, कल्लरटोला, मोरकाही, तारतर,कुम्हरचक्की आदि गांव के करीब 500 गरीब, निःसहाय, विधवा व दिव्यांग बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच न्युवोको विस्टास कोर्प. लि. के द्वारा कंबल का वितरण किया गया. इस क्रम में कम्पनी के डायरेक्टर ललित वर्मा, खगड़िया एवं बेगूसराय के सेल्स ऑफिसर चन्दन कुमार, सीएसआर मैनेजर अपूर्णा चौधरी, कार्पोरेट एफेयर्स अर्चना राणा, सैनिक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर संजय कुमार यादव,रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया मक्खन साह, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मौसम कुमार गोलू, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष के हाथों कंबल भेंट किया गया.
मौके पर मुखिया मक्खन साह ने कहा कि पीड़ितों के सहायता के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस कार्य में आगे आने के लिए कंपनी के पहल की सराहना किया. जबकि दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि दान अथवा सहायता की सार्थकता तभी सफलीभूत हो सकती है जब इसका लाभ उचित समय पर सुपात्रों को मिले. शरद ॠतु के प्रारंभिक दौर में ही गरीब, दिव्यांग,विधवा व निःसहायों को कंबल मिलने से उनके जीवन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
मौके पर समाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष, शिक्षक विभाष कुमार यादव, दीपक सिंह, सुबोध पासवान, दीनानाथ तिवारी, कृष्णदेव यादव, अरविन्द पासवान, सुधीर यादव व नन्दू शर्मा आदि उपस्थित थे.