Breaking News

नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

लाइव खगड़िया : नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस पर गुरुवार को जिले के सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत स्थित संगठन के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में शहीद भगत सिंह सेना यूथ क्लब, चंद्रनगर तथा वीर महाराणा प्रताप यूथ क्लब माड़र ने अपने-अपने पंचायत कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना दिवस मनाई. कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक कुमार शानू, चंदन कुमार, मोहित कुमार तथा चीकू कुमार के द्वारा विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया.




वहीं अपने संबोधन में कुमार शानू ने कहा कि स्थापना काल से ही नेहरू युवा केन्द्र गांवों में युवा मंडलों का नेटवर्क स्थापित किया है और विकास को लेकर युवा शक्ति का उपयोग करने के लिए क्षेत्रों की पहचान करना ही नेहरू युवा केन्द्र का मुख्य लक्ष्य है. युवा मंडल जमीनी स्तर पर ग्रामस्तरीय युवाओं के स्वैच्छिक कार्य समूह होते हैं. जो कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि युवा मंडल का गठन युवा सदस्यों द्वारा किया जाता है. जिसमें 15 से 35 वर्ष की आयु वाले लोगों को शामिल किया जाता है और युवा मंडल की गतिविधियां एवं कार्यक्रम स्थानीय आवश्यकताओं पर आधारित होते हैं.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!