करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा जख्मी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव में बिजली की करंट लगने से एक व्यक्ति के मौत की खबर है. जबकि हादसे में एक अन्य घायल बताया जाता है. मृतक पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक महद्दीपुर निवासी मुरली साह राज बन्देहरा गांव के एक मकान के पिलर पर राज मिस्त्री का काम कर रहा था. इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं संतोष कुमार नामक एक अन्य घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी तरफ हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.