Breaking News
IMG 20191111 WA0011

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने मो. शहाबुद्दीन

लाइव खगड़िया : जनता दल (यू.) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अखतर ने शहर के जय प्रकाश नगर निवासी जदयू नेता मो. शहाबुद्दीन को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है. इस संदर्भ में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मशवरे के बाद यह फैसला लिया गया है. साथ ही मो. शहाबुद्दीन का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव पद पर मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जाहिर की गई है.




उधर मो. शाहबुद्दीन को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाये जाने की खबर मिलते ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बधाई देने वालों में जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, मो. रूस्तम अली, मो. सलाम, मो. मझर, जय किशोर सिन्हा, उपमुखिया मो. अली, मो. औरंगजेब, एस. रहमानी आदि का नाम शामिल है. दूसरी तरफ नई जिम्मेदारी मिलने पर मो. शहाबुद्दीन ने पार्टी के वरीय नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करने की बातें कही है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!