लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव गोढ़ियासी गांव में छ: दिवसीय छठ मेला के अवसर पर आयोजित नाटक प्रतियोगिता में आजाद नाट्य कला परिषद करना ने “टूअर” नाटक का शानदार प्रस्तुति कर तीसरी बार विजेता कप पर कब्जा जमाया. जबकि द्वितीय स्थान पर मां काली नाट्य कला परिषद तेमथा एवं तृतीय स्थान पर शिव नाट्य कला झंझरा की टीम रही. प्रतियोगिति में सरस्वती युवा नाट्य कला परिषद की नयागांव गोढ़ियासी ने “समाज को बदल डालो “, बजरंग नाट्य कला परिषद् सोण्डीहा ने “ बली का बकरा ” शिव नाट्य कला परिषद झंझरा ने “ डोली की कीमत” मां काली युवा नाट्य कला परिषद तेमथा ने “ घर द्वार ” आजाद नाट्य कला परिषद करना ने “ टूअर ” एवं आजाद निषाद नाट्य कला परिषद डुमरी पूर्णियां ने ” गरीब गुंडा ” नाटक का मंचन किया. वहीं प्रतिभागियो के बीच छठ मेला नयागांव गोढ़ियासी समिति के द्वारा कप का वितरण किया गया.
दूसरी तरफ तीसरी बार आजाद नाट्य कला परिषद करना की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने विजेता सहित उपविजेता टीम को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है. साथ ही सोशल साइट पर भी लगातार बधाई संदेश पोस्ट किये जा रहे हैं. इस कड़़ी में “हमारा परबत्ता” ग्रुप के सदस्य लोकेश कुमार, साकेत कुमार, रंजीत कुमार आदि का नाम शामिल हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
