14 सूत्री मांगों को लेकर परबत्ता में किसानों ने दिया धरना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड परिसर में शुक्रवार को किसानों के द्वारा 14 सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया गया. जिसका नेतृत्व मदन सिंह ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए किसानों ने गैर मजरूआ खास जमींदारी उन्मूलन से पूर्व की गैर मजरूआ रैयती जमीन को खतियान के आधार पर गैर मजरूआ की श्रेणी में डालने की प्रक्रिया बंद करने, अगुवानी – सुलतानगंज पुल के एप्रोचपथ में किसानो की अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा भुगतान में प्रशासनिक तिकड़म बंद कर अविलंब भुगतान करने, बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में भू लगान निर्धारित करने, दाखिल खारिज भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं भू लगान रसीद निर्गत करने में अवैध वसूली बंद करने, बीएन तटबंध एवं जीएन तटबंध के बीच सिपेज एवं बरसात के पानी के निकासी का स्थायी प्रबंध करने, किसानो का कर्ज माफ करने जैसी विभिन्न मांगों को रखा.
साथ ही किसानों ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए उसपर किसानो की समस्या के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया गया. वहीं कहा गया कि किसान बाढ़-बारिश से परेशान है. जबकि प्रखंड से लेकर जिला तक अफसरसाही चरम पर है और किसानो को मिलने वाली सब्सिडी का लाभ वाजिब लाभुकों को नही मिल पा रहा है. ऑनलाइन की जटील प्रक्रिया किसान समाज नहीं पा रहे हैं. दूसरी तरफ प्रखंड से पंचायत स्तर तक बहाल किये गए कृषि विभाग के कर्मी सिर्फ कागजो पर ही लगे रहते है.
कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश यादव ने किया. मौके पर नवोदित किसान संघ परबत्ता के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमण, उपाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, सचिव महेन्द्र प्रसाद यादव, उपसचिव जय प्रकाश यादव, अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र कुमार उर्फ शैलेश, भरसों पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील सिंह, जितेन्द्र यादव, कौशल किशोर मिश्र, ज्योतिष प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद कुंवर, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, संजीव कुमार पोद्धार, अंजनी यादव, मनोज चौधरी, पूर्व प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.