Breaking News

खगड़िया का ऐतिहासिक गोशाला मेला शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया : जिले के ऐतिहासिक गोशाला मेला का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं जिलाधिकारी एवं सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने गौ पूजन कर मेला की शुरुआत किया. उद्घाटन समारोह में आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागतगान से अतिथियों का स्वागत किया. वहीं संगीताचार्य गणेश पाल ने हारमोनियम पर संगत दिया. जबकि इंडियन आइडल के प्रतिभागी आदर्श कुमार ने अपनी आवाज से कार्यक्रम में समां बांध दी.

उल्लेखनीय है कि 131 वर्षों के जिले के गोशाला मेला का गौरवशाली अतीत रहा है. मेले का मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता होता है. जिसमें दूसरे प्रदेशों से भी पहलवान भाग लेते हैं. मेला में मीना बाजार, खेल-तमाशा, मौत का कुआं, झूला आदि लोगों के आकर्षण का केन्द्र होता है. इस वर्ष मेला 11 नवंबर तक चलेगा.




साथ ही काष्ठ के सामानों के मामले में भी गोशाला मेला अपनी एक अलग पहचान रहता है और महीनों तक यहां काष्ठ सामानों की जमकर बिक्री होती है. उद्घाटन समारोह में सन्हौली पंचायत की मुखिया अंजु देवी, वार्ड सदस्य सोनी सिंह आदि मौजूद थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!