लाइव खगड़िया : हलांकि मौका छठ मेला के उद्घाटन का था. लेकिन अपने संबोधन के दौरान जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार ने बातों ही बातों में अपने भविष्य की चुनावी राजनीति के पत्ते भी खोल दिये. दरअसल वे लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर नयागांव गोढ़ियासी में आयोजित होने वाले सात दिवसीय मेला का उद्घाटन करने रविवार को पहुंचे थे. इस अवसर पर मेला समिति के द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया.
उद्घाटन समारोह में जदयू नेता ने अपने संबोधन के दौरान परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में अपने पिता विधायक आर.एन.सिंह के द्वारा किये गये विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए खुद को नेता नहीं बल्कि क्षेत्र का बेटा बताया. वहीं उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में परबत्ता से अपनी संभावित उम्मीदवारी पेश करते हुए रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि वे एक डॉक्टर हैं और सेवाभाव उनके रग-रग में रचा-बसा है.
साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने नाता का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के लोगों से उनका रिश्ता खून का है, जो कि पार्टी व जाति से उपर है. वहीं उन्होंने क्षेत्र के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मिल रहे सहयोग पर सीएम के प्रति भी आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने मेला कमिटी के सदस्यों के प्रति बेहतर आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. मौके पर राजकिशोर यादव, कैलाश यादव, नासिर, मंजेश, अमर यादव, रवि, नूर आलम, मनमन बाबा, मेला समिति के मंत्री जीत गोप सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

