Breaking News
IMG 20191103 WA0027

छठ महापर्व : दर्जनों श्रद्धालु दंडवत प्रणाम करते हुए पहुंचे छठ घाट पर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लोक आस्था का महान पर्व से जुडी एक विशेष परम्परा है कि जब छठ पूजा में मांगी हुई कोई मुराद पूरी हो जाती है तब श्रद्धालु सूर्य देव को दंडवत प्रणाम करते हैं. इस वर्ष भी जिले के विभिन्न घाटों पर दर्जनों महिला व पुरुष दंडवत प्रणाम करते हुए छठ घाट पहुंचे.




सूर्य को दंडवत प्रणाम करते हुए छठ घाट तक पहुंचना काफी कठिन प्रक्रिया होता है. इस क्रम में श्रद्धालु अपने घर में कुल देवी या देवता को प्रणाम कर नदी तट तक दंड देते हुए जाते हैं. इस क्रम में पहले सीघे खड़े होकर सूर्य देव को प्रणाम किया जाता है और फिर पेट की ओर से ज़मीन पर लेटकर दाहिने हाथ से ज़मीन पर एक रेखा खींची जाती है. यह प्रक्रिया नदी तट तक पहुंचने तक बार-बार दुहरायी जाती हैं. लोक आस्था के महान पर्व के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर दंडवत प्रणाम के सहारे पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस वर्ष अधिक देखीं गईं. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से छठ घाट जाने वाले मार्गों के साफ-सफाई की व्यवस्था किया गया था.


Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!