Breaking News
IMG 20191030 WA0000

राजनीति के खिलाड़ी का खेल मैदान में जबरदस्त शॉट, सभी हक्का-बक्का

लाइव खगड़िया : चुनावी मैदान में अपनी राजनीतिक कौशलता दिखाने को बेताब नजर आ रहे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार ने खेल के मैदान में फुटबॉल का ऐसा शॉट जड़ दिया कि उपस्थित सभी लोग हक्का-बक्का रह गये.




दरअसल मौका जिले के परबत्ता प्रखंड के बंदेहरा में काली पूजा के अवसर पर पूजा कमिटी द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के उद्धघाटन का था. मैच का उद्घाटन डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा किया गया. फुटबॉल मैच के उद्घाटन के द्वारा ही जदयू नेता के द्वारा जबरदस्त शॉट लगाया गया था.

IMG 20191030 WA0002

उल्लेखनीय है कि जदयू नेता ने मंगलवार को परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों का भ्रमण किया गया. इस दौरान उन्होंने मां काली का दर्शन कर आशिर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना किया. मौके पर मनमन बाबा, मणि भूषण राय, साकेत कुमार, ध्रुव शर्मा, बंटू सिंह आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!