गौरव सम्मान समारोह में अमूल रत्न को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के शिशवा पंचायत के भूरिया गांव के ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव उपस्थित थे. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की 63वीं प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के गोगरी प्रखंड के शिशवा पंचायत के भूरिया गांव के लाल ने बिहार में जिले का नाम रौशन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक पिछड़े जिले के बच्चे भी मेहनत व लगन के बल पर एक अलग मुकाम को हासिल कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि गंगा प्रसाद यादव एवं सरिता देवी के पुत्र अमूल रत्न ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रदेश में सातवां एवं पुत्री आर्या राज सीडीपीओ रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिसके सम्मान में ग्रामीणों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर रामपुर के मुखिया सह जाप जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप नेता सुमित कुमार, आमिर खान, सर्वजीत पांडे, नंदकिशोर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.