Breaking News
IMG 20191029 210613 468

परंपरागत ढंग से भगवान चित्रगुप्त की कलमजीवियों ने की पूजा

लाइव खगड़िया : चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित प्रतिष्ठित चित्रगुप्त मंदिर में मंगलवार को कलम दवात के अराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की कलमजीवियों के द्वारा परंपरागत ढंग से सामूहिक पूजा-आराधना किया गया. वहीं चित्रगुप्त महापरिवार के महासचिव रविश चंद्र उर्फ बंटा ने कहा कि मंदिर निर्माण का अधूरा कार्य श्रद्धालुओं के आर्थिक सहयोग से पूरा कराया जाएगा.

IMG 20191029 WA0006

जबकि संयुक्त सचिव अजिताभ सिन्हा ने बताया कि मंदिर परिसर में अवस्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा. साथ ही यहां कैथी लिपि में लिखने-पढ़ने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया है.




मौके पर अधिवक्ता मुकेश कुमार सहित चित्रगुप्त महापरिवार के जिलाध्यक्ष अशोक नारायण कर्ण, राजीव प्रसाद, नीलरत्न अम्बष्ठ, अजिताभ सिन्हा, अनंत कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, विधाभूषण प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, पवन कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.



Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!