फिर खगड़िया पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,की विधि-व्यवस्था की समीक्षा
लाइव खगड़िया : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अक्टूबर माह में दूसरी बार सोमवार की शाम पुनः खगड़िया पहुंचे. हलांकि डीजीपी का यह दौरा औचक निरीक्षण का नहीं बल्कि काली व छठ पूजा के मद्देनजर जिले के विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर था. इस क्रम में डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के साथ आगामी त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी लिया और वे जिले में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर संतुष्ट भी नजर आये.
मौके पर डीजीपी ने मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में दुर्गा पूजा और दीपावली भाईचारे के साथ सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि खगड़िया सहित कुछ जिलों में काली पूजा भी मनाई जाती है और इस मौके पर भागलपुर जाने के क्रम में वे जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पहुंचे हैं. वहीं उन्होंने मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े अपराधों का उद्भेदन हो रहा है और बड़े-बड़े दिग्गज आज सलाखों के पीछे हैं. जिसका सीधा संदेश है कि अपराधी बच नहीं सकता और यहां किसी का पैरवी काम नहीं आने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. उल्लेखनीय है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इसी माह 17 तारीख को अहले सुबह जिले के मानसी थाना पहुंच कर औचक निरीक्षण किया था. जिससे उस वक्त पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी.