Breaking News
IMG 20191027 WA0006

दीपावली पर पहरजा गंगौर हाल्ट को सौगात, रात में रोशनी से रहेगा जगमग

लाइव खगड़िया : वर्षों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के पहरजा गंगौर हाल्ट को इस दीपावली सौगात मिला है और अब यह रेल हाल्ट भी जगमग होगा. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रकाश विद्युत विभाग समस्तीपुर के इंजीनियर इंद्रजीत कुमार के पहल पर डीआरएम समस्तीपुर के द्वारा पहरजा गंगौर हाल्ट पर रोशनी की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है.




उल्लेखनीय है कि इस हाल्ट पर रोशनी की व्यवहार नहीं रहने के कारण यात्रियों को रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उधर रेल विभाग के इस पहल की भाजपा वाणिज्य मंच बेला मंडल अध्यक्ष सह आईटी सेल के अलौली विधानसभा प्रभारी रिपुञ्जय झा ने सराहना किया है. साथ ही उन्होंने हाल्ट पर यात्री शेड के निर्माण की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया है कि शेड नहीं रहने से यात्रियों को वृक्ष के नीचे बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!