
जलजमाव से नहीं मिली मुक्ति तो उठ गई जुगाड़ तकनीक के चचरी पुल की मांग
लाइव खगड़िया : शहर से सटे सन्हौली पंचायत के पत्रकार नगर के लोगों को भी शहर के कई अन्य क्षेत्रों की तरह बारिश की वजह से उत्पन्न हुए जलजमाव की स्थिति में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि यह स्थिति कई सप्ताह से बनी हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को महामारी फैलने का भी खतरा सताने लगा है. साथ ही लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. लगभग ऐसी ही हालत में यहां के लोगों की दुर्गापूजा का त्योहार गुजर गया. यदि जल निकासी की दिशा में शीघ्र पहल नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों को दीपावली व छठ का त्योहार भी ऐसी ही स्थिति में मनाना मजबूरी बन सकती है.
उधर लिपिक संघ के सचिव उदय यादव, एक स्कूल के प्राचार्य के पी समदर्शी, सहेंद्र राम, प्रोफेसर इंद्रदेव चौरसिया, रमेश कुमार सिंह, किरण देवी, अमित कुमार प्रिंस, उमेश यादव, गौतम शर्मा, सुरेश कुमार नायक, आर आर वर्मा आदि ने प्रशासन से जल निकासी तथा तत्काल आवागमन के लिए जुगाड़ तकनीक का चचरी पुल बनाने की मांग किया है.