छठ पूजा के अवसर पर दो दिवसीय नाटक का होगा मंचन
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव प्रसाद यादव ने किया. मौके पर आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर दो दिवसीय नाटक मंचन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वहीं नवयुवक नाट्यकला परिषद् का गठन भी किया गया. साथ ही स्थानीय समस्याओं से निजात की दिशा में पहल करने और गांव-गली की साफ-सफाई पर बल दिया गया.
मौके पर संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि छठ पर्व आस्था का महापर्व है. इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोगों को नाटक मंचन की सफलता के साथ-साथ स्थानीय विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना चाहिए. वहीं नव युवकों ने अनुशासित रहकर नाटक मंचन के सफलता हेतु संकल्प लिया.
बैठक में पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव, वीर प्रकाश यादव, रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया मक्खन साह, सरपंच देवनन्दन साह, राकेश कुमार, धर्मदेव यादव, शशिभूषण शर्मा, शिक्षक रामवालक प्रसाद यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमचंद साह, सच्चिदानन्द प्रदीप, शिक्षक रामयतन साह, संतोष पासवान, वशिष्ठ पोद्दार, रघुवंश यादव, प्रभात पासवान, सरोज पासवान, पहाड़ी यादव, ऋषिदेव यादव, रंजन साह, ज्वाला, राहुल यादव, राज, जॉनसन, हरिवंश,अभिनव, मनीष, प्रशांत, सावन, रितेश,नयन, शत्रुघ्न, विक्रांत विष्णु, गौतम, रंजय,जुगनू, अमन,बाबू साहेब, चन्देश्वरी महंथ, महेश मनमौजी आदि उपस्थित थे.