Breaking News

गंगा नदी में मिला शव, भ्रमरपुर के छोटू के रूप में हुई शिनाख्त




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के भरतखंड बांध के समीप बुधवार को गंगा नदी में एक लाश मिलने की खबर से सनसनी फ़ैल गई. ग्रामीणों के द्वारा मामले की सूचना भरतखंड ओपी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.




मिली जानकारी के अनुसार लाश की  पहचान हो गई है. मृतक भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी विरेन्द्र राय का पुत्र छोटू राय बताया जाता है. मामले पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है. बताया जाता है कि उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी और मंगलवार से ही वह घर से बाहर था.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!