Breaking News

…और देखते ही देखते खिलाड़ियों ने मैदान को कर दिया प्लास्टिक कचरा से मुक्त




लाइव खगड़िया : ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत जिला हॉकी संघ के द्वारा मंगलवार को मथुरापुर खेल मैदान को प्लास्टिक कचरे से मुक्त किया गया. इस क्रम में लगभग सौ की संख्या में मौजूद हॉकी खिलाड़ियों ने पलॉगिंग रन करते हुए कैंपस को प्लास्टिक कचरे से मुक्त कर दिया. वहीं शहर व गांव को सुंदर और स्वच्छ रखने का खिलाडियों को शपथ दिलाया गया. साथ ही अन्य खेल से नाता रखने वाले खिलाड़ियों को भी इस मुहिम में शामिल होने का अपील करते हुए उन्हें भी लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया. ताकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आमलोग भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने से परहेज करें.




मौके पर हॉकी संघ के जिला सचिव विकाश कुमार ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा पर्यावरण संरक्षक की दिशा में पहल की जा रही है. जिसके लिए आमलोगो को भी आगे आना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर व गांव को साफ और सुंदर बनाने व रखने में हर लोगो की भूमिका होती है. मौके पर नवनीत कौर, कामनी, छोटी, साधना, ज्योति, काजल, मनीषा, नीतीश, विवेक, राजीव, कारण, समीर, प्रशांत, चंदन आदि उपस्थित थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!