Breaking News
IMG 20191012 221415 716

पिहोरबा धार में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव,फैली सनसनी




लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पिहोरबा धार में एक युवक का शव उतराता देखे जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना चौथम पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.




समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. मृतक उजला रंग का पैंट और ब्लू रंग का शर्ट पहने हुए था. मलपा गांव के बदला-नगरपाड़ा तटबंध से सटे पिहोरबा धार से बरामद शव को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोगों के द्वारा विभिन्न तरह की संभावनाएं व्यक्त किया जा रहा है. दूसरी तरफ शव के शिनाख्त को लेकर कोशिशें जारी है.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!