Breaking News

भड़क रहा आक्रोश,14 व 15 को आवास कर्मियों का दो दिवसीय धरना




लाइव खगड़िया :  बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिला इकाई के प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी कमिटी की एक संयुक्त बैठक गुरुवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आवास कर्मियों के साथ जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी नाइंसाफी कर रहे हैं. साथ ही कर्मियों का शोषण-दोहन किया जा रहा है. ऐसे में आवास कर्मियों के सामने अपने हक-हकूक के लिए एक मात्र राह आन्दोलन ही रह गया है. साथ ही उन्होंने जिले के आवास कर्मियों से अपने सम्मान और अधिकार के लिए आन्दोलन में बढ़-चढ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.




बैठक में  सहायक, पर्यवेक्षक एवं लेखा सहायकों के लंबित मानदेय का एरियल का भुगतान अविलंब करने,  मानदेय में वृद्धि, सातवें वेतन आयोग के नियमानुसार आवास कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की मांग सहित अलौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा आवास कर्मियों को परेशान करने एवं छुट्टी के दिन भी आवास कर्मियों से काम लेने के विरोध में 14-15 अक्टूबर को समाहरणालय के समक्ष दो दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया.




बैठक में संघ के जिला संयोजक संतोष आर्या, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नूरूल्लाह, जिला सचिव मधुसूदन कुमार सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष अभिनव कुमार व राजीव कुमार यादव, अभिषेक कुमार भारती, अजीत कुमार,  सुमन कुमार यादव ,अमरजीत कुमार, सुमित कुमार सिन्हा , कृष्णदेव साह, ललन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,अब्दुल कादिर, अनिकेत कुमार, प्रीतम कुमार, संजय कुमार सिंह, राजेश केसरी, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित कुमार एवं पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!