पूर्व विधायक के जन्मदिन पर काटा गया केक,बांटी गई मिठाईयां
लाइव खगड़िया : पूर्व विधायक रणवीर यादव के जन्मदिन पर बुधवार की देर शाम शहर के राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में उनके समर्थकों के द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नीरज यादव एवं मंच संचालन अमित कुमार प्रिंस ने किया.
मौके पर स्थानीय युवाओं ने केक काट कर एक-दूसरे को खिलाया. साथ ही मिठाईयां भी बांटी गई. वहीं अमित कुमार प्रिंस ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक परिवर्तन के क्रांति का नाम ही रणवीर यादव है. जिन्होंने गरीब मजलूम व बेसहारें की आवाज बनकर जिले के नाम को राज्यस्तर पर ऊंचा किया. वहीं वक्ताओं ने उन्हें निरीहों का हमदर्द बताया.
मौके पर नीरज यादव, मुकेश यादव, कन्नू जैन, मोहम्मद हनीफ, ओम प्रकाश यादव, रोहित यादव, निर्धन यादव, अशोक यादव, रंजन कुमार सिंह सहित पूर्व विधायक के दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.