Breaking News
IMG 20191008 WA0008

जमा पानी से उठने लगा है सड़ांध व बदबू,पानी पथ के सुपर हीरो का इंतजार




लाइव खगड़िया : दस दिनों पूर्व भारी बारिश के बाद झील के रूप में तब्दील हुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 का कई मुहल्ला आज भी पानी पथ के हीरो के इंतजार में है. हलांकि ऐसा भी नहीं है कि इस दिशा में किसी ने कवायद नहीं की हो. लेकिन चुनौतियां ही कुछ ऐसी है कि इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए किसी हीरो की नहीं बल्कि सुपर हीरो की जरूर है.

20190925 193602

दरअसल 28 सितंबर की भारी बारिश के बाद जलजमाव से नगर का वार्ड नंबर 15 के अशोक नगर, चित्रगुप्तनगर आदि जैसे कई मोहल्ले जलमग्न हो गये और यहां के सड़क व गड्ढों के बीच का फासला मिट गया. रह गया तो हर तरफ बस पानी…पानी ही पानी..




जलजमाव के बाद पेयजल, आवागमन सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे स्थानीय लोगों को अब एक नई चिंता सताने लगी है. बताया जाता है कि एक सप्ताह से अधिक समय से जमा पानी से अब सड़ांध व बदबू भी उठने लगा है. जिससे स्थित नरक जैसी बन आई है और लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. साथ ही महामारी फैलने का डर सताने लगा है.

IMG 20191008 WA0009

स्थानीय लोगों की मानें तो यदि जिला व नगर प्रशासन के द्वारा शीघ्र ही जलनिकासी की दिशा में सार्थक पहल नहीं किया गया तो स्थिति बद् से बदतर हो सकती है. साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा मामले को लेकर आंदोलन की बातें भी कही जाने लगी है. दूसरी तरफ इस क्षेत्र से जल निकासी के लिए किसी जगह की तलाश भी एक गंभीर समस्या बताया जा रहा है. हलांकि स्थानीय जलजमाव पीड़ित अपने-अपने हिसाब से विकल्प बता रहे हैं. निश्चय ही स्थितियां विकट है, लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि सुपर हीरो ऐसी विकट स्थितियों भी राह तलाश ही लेता है. बहरहाल इस क्षेत्र के जलजमाव पीड़ितों को पानी पथ के किसी सुपर हीरो का इंतजार है.



Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!