
नगर परिषद व सन्हौली से जल निकासी के लिए हाई पावर पम्प सेट की मांग
लाइव खगड़िया : जदयू विधायक पूनम देवी के द्वारा शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र सहित शहर से सटे सन्हौली पंचायत के बाढ व जलजमाव से प्रभावित मुहल्ले का जायजा लिया गया. इस क्रम में विधायक ने दावनटोला, थाना रोड, एसडीओ रोड, गौशाला रोड, डीएवी स्कूल रोड, पत्रकार नगर सन्हौली, कबीर नगर व राजेन्द्र नगर के विभिन्न मुहल्ले का दौरा किया. साथ ही उन्होंने टाउन हॉल में चल रहे राहत पैकेट पैकिंग कार्य का भी निरीक्षण किया.
मौके पर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेट्री से बात कर जलजमाव वाले क्षेत्रों में अविलंब हाई पावर पम्पिंग सेट लगाकर जल निकासी कराने का अनुरोध किया गया है. साथ ही नगर और सन्हौली पंचायत के वार्ड नं 20 राजेन्द्र नगर सहित तीन जगहों पर 10 एचपी पॉवर का पम्पिंग सेट लगाने की तत्काल व्यवस्था किया गया है.
वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को फिलहाल सुखा राहत पैकेट मिलेगा और फिर उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार अन्य राहत सहायता मुहैया कराई जायेगी. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ पीड़ितों की सूची मांगी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों तक राहत सहायता पहुंचाने में कोताही करनै वाले पदाधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा.