लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमरिया खुर्द दुर्गा पूजा समिति द्वारा 6 एवं 7 अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस संदर्भ में आयोजक मनीष कुमार मिश्र ने बताया है कि 2020 की मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस क्रम में प्रतिभागियों को गांव को समृद्ध, शिक्षित और विकसित बनाने का सुझाव कागज पर लिखकर मंदिर परिसर में रखे बॉक्स में डालना होगा.
बताया जाता है कि प्रतियोगिता भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का पंजीकरण डुमरिया खुर्द दुर्गा मंदिर में किया जा रहा है. चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जायेगा. गौरतलब है कि विगत वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

