Breaking News
फाइल फोटो

दुर्गा मेला के अवसर पर 6 व 7 को प्रतियोगिता का आयोजन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले के परबत्ता प्रखंड के कवेला पंचायत अंतर्गत डुमरिया खुर्द दुर्गा पूजा समिति द्वारा 6 एवं 7 अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस संदर्भ में आयोजक मनीष कुमार मिश्र ने बताया है कि 2020 की मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले  छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस क्रम में प्रतिभागियों को गांव को समृद्ध, शिक्षित और विकसित बनाने का सुझाव कागज पर लिखकर मंदिर परिसर में रखे बॉक्स में डालना होगा.



बताया जाता है कि प्रतियोगिता भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का पंजीकरण डुमरिया खुर्द दुर्गा मंदिर में किया जा रहा है. चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जायेगा. गौरतलब है कि विगत वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!