Breaking News

बाढ़ पीड़ितों के बीच जाप नेता ने वितरित किया सूखा राहत सामग्री





लाइव खगड़िया : पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा गुरुवार को जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के इंग्लिश टोला, सोनवर्षा, मथार, जंगली टोला गांव में करीब 6 सौ बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. बताया जाता है कि बाढ़ के कारण ये सभी परिवार पिछले 10 दिनों से पानी से घिरे हुए हैं. साथ ही भारी बारिश ने भी बाढ़ पीड़ितों की परेशानियों को बढ़ा दिया था.




बांटी गई राहत पैकेट में दो किलो चुड़ा, आधा किलो मुढ़ी, सौ ग्राम चीनी, सौ ग्राम दालमोट, एक बिस्किट का पैकेट औऱ एक लीटर पानी था. जो प्रत्येक परिवार को दिया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण के उपरांत जाप नेता ने पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन सीट की आवश्यकता बताते हुए प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर बाढ़ पीड़ितों की जरूरतों की अवहेलना करने का गंभीर आरोप लगाया.

मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जाप एससीएस टी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जाप नेता मनोज पासवान, आमिर खान, पृथ्वी तांती, विक्की आर्या, वेद आशीष आदि मौजूद थे.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!