Breaking News

गांधी जयंती : गांधी के विचारों की प्रासंगिकता पर गोष्ठी का आयोजन




लाइव खगड़िया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को गोगरी के भोजुवा में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता पर एक गोष्ठी का आयोजन अस्ति नारायण सिन्हा अनुमंडल पुस्तकालय के तत्वाधान में किया गया. जिसकी अध्यक्षता अनूप लाल महतो ने किया.




गोष्ठी में वक्ताओं ने पुस्तकालय के महत्व के साथ-साथ गांधीजी के विचार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी के विचार आज  भी प्रासंगिक हैं और इससे देश-दुनिया का कल्याण हो सकता है. वहीं गांधी के विचार का अनुकरण करने की आवश्यकता जतलाई गई.

कार्यक्रम में नलिनेश कुमार सिन्हा, डॉ सुनील कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, विनय सिन्हा आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा. मौके पर प्रभाशंकर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नारायण मंडल, अमर सिंह, संजीव कुमार, नंदकिशोर मंडल, सुनील कुमार सिंह, चमकलाल मंडल आदि मौजूद थे.


Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!